
डीएम बलरामपुर फोटो सोर्स पत्रिका
Balrampur News: बलरामपुर के डीएम ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर 16 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिससे कई विभागों में हड़कंप मच गया है। डीएम के बार-बार निर्देश के बाद भी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं हो पा रहा था।
Balrampur News: जन शिकायतों का शिकायत का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। इस क्रम में डीएम पवन अग्रवाल द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किए जाने को नियमित समीक्षा एवं बैठक की जा जाती हैं। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो इसके लिए शिकायतकर्ताओं से शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता का फीडबैक लिया जाता है। डीएम ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के फीडबैक की समीक्षा के दौरान यह पाया गया की कतिपय अधिकारियों द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। प्रकरणों का सरसरी तौर पर निस्तारण कर दिया जा रहा है।
आइजीआरएस पर शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता विद्युत, उप जिलाधिकारी उतरौला ,अधिशासी अभियंता बलरामपुर सिंचाई खंड तृतीय, बाल विकास परियोजना अधिकारी गैंसडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर, खान निरीक्षक ,जिला क्रीड़ा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ,अभिहित अधिकारी ,चकबंदी अधिकारी, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर ,तहसीलदार तुलसीपुर ,अधिशासी अभियंता तुलसीपुर ,सहायक विकास अधिकारी उतरौला ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गैंसडी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
उक्त सभी अधिकारियों द्वारा तीन दिवस के भीतर समुचित जवाब न दिए जाने पर कार्रवाई हेतु संस्तुति शासन को प्रेषित कर दी जाएगी।
Published on:
26 Jul 2025 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
