
मूर्ति चोरी से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
Balrampur News: बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के मथुरा बाजार स्थित राम जानकी शिव मंदिर से मंगलवार की रात में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण जी की अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी हो गई। सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई। धीरे-धीरे यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। आसपास के लोग भारी संख्या में पहुंच गए। नाराज लोगों ने मूर्ति की बरामदगी और चोरी के खुलासे को लेकर दुकाने बंद कर प्रदर्शन किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया।
Balrampur News: बलरामपुर जिले के मथुरा बाजार में अष्टधात की तीन मूर्तियों के चोरी के मामले में पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे के आसपास मूर्ति की चोरी हो गई। यह सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर है। मंदिर के संरक्षक हरिराम कसौधन ने बताया कि मेरा बेटा मंदिर बंद करने गया। तो मूर्ति गायब थी। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस अफसरो ने मौके पर पहुंचकर जानकारी लिया।
बुधवार को सुबह मंदिर परिसर के आसपास धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। मूर्ति चोरी से नाराज मथुरा बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी। आसपास के लोग सैकड़ो की संख्या में पहुंच गए। नाराज लोगों का कहना था कि पुलिस लापरवाही के चलते चोरी की घटनाएं हो रही हैं। मूर्ति चोरी की घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। इसी बात को लेकर नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ते देख मौके पर क्षेत्राधिकारी ललिया ज्योति श्री पहुंची है। काफी समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए हैं। उन्होंने कार्रवाई के आश्वासन दिए। पुलिस का कहना है कि अति शीघ्र खुलासे को लेकर लोगों की नाराजगी थी। पूरे घटनाक्रम की छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया गया।
Published on:
06 Nov 2024 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
