
भाजपा विधायक पलटू राम ने गिनाई उपलब्धियां, कहा - दो वर्षों में बलरामपुर का बदला कायाकल्प
बलरामपुर. भाजपा कार्यालय अटल भवन तुलसी पार्क बलरामपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर विधायक पलटू राम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया है। साथ ही सोलर लाइट के माध्यम से गांव में रोशनी पहुंचाई गई है। राजकीय इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज छात्रावास आदि की स्थापना कराई गई है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने आगनबाड़ी केंद्र, श्रद्धाव मंडप, एग्रीकल्चर मार्केट सेट नगर पालिका परिषद में एसटीपी की स्थापना की गई।
सदर विधायक ने पत्रकारों से कहा कि पहली बार प्रदेश सरकार द्वारा विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने अपनी उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सदर विधानसभा में विधायक निधि से 27 सड़कों का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा उनके प्रयास से 7 बड़े मार्गों का निर्माण व पूर्वांचल पूर्वांचल विकास के द्वारा 2017-18 में बलरामपुर ब्लॉक में 11 श्रीदत्तगंज में तीन, 2018-19 में बलरामपुर में चार व श्रीदत्तगंज में आठ सड़कों का निर्माण हुआ है। राजकीय जूनियर हाई स्कूल धर्मपुर चकवा, इब्राहिमपुर, रामनगरा व नैपकिन उत्पादन केंद्र बलरामपुर की स्थापना की गई है।
विधायक ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर बलरामपुर के घूघुलपुर में 220 केवी विद्युत उपकेंद्र व नगर के पूरब टोला, गौरा चौराहा व श्रीदत्तगंज जिंगा में विद्युत उप केंद्र बनाया जाएगा। कुछ के कार्य आरंभ हैं लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड द्वारा उनके प्रस्ताव पर कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। राजकीय आईटीआई ग्राम तेनुई में दो छात्र छात्रावास, घुगुलपुर गांव में एक राजकीय इंटर कॉलेज, एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एक राजकीय डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा। गांव को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। 254 से अधिक सड़कों का बजट मिल गया है जिसमें अधिकांश सड़कों पर कार्य शुरू है जिन पर अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है। उनके मरम्मत व निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।विशेष व सामान्य मरम्मत के लिए भी बजट मिला है आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश सड़कों का कायाकल्प हो जाएगा कहा कि सड़कों के साथ बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट देकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सौगात दी है। पिछली सरकारों ने सिर्फ वादा कर जनता को गुमराह किया।भाजपा सरकार ने सड़क व बिजली की बदहाली दूर करने के लिए बड़े काम किए हैं कहा कि बलरामपुर के लिए कठिन, कष्टदाई एवं अत्यंत खराब गोंडा उतरौला मार्ग को पिछली सरकार ने छोड़ दिया था लेकिन योगी आदित्यनाथ जी ने बलरामपुर से विशेष लगाव के कारण हर संभव प्रयास कर दोनों सड़कों का कार्य पूर्ण कराया और बलरामपुर में जननायक अटल बिहारी वाजपेई के नाम से मेडिकल कॉलेज केजीएमसी लखनऊ के सेटेलाइट सेंटर के रूप में स्थापित किया है। जिसमें 25 करोड़ रूपया भी अवमुक्त कर दिया गया शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा और आजादी के बाद पहले इतनी बड़ी रेल परियोजनाएं नहीं शुरू की गई थी। बहराइच से खलीलाबाद रेल लाइन का शिलान्यास भी किया गया है जो इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।इसके अलावा अन्य परियोजनाओं को गिनाया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू ,जिला मीडिया प्रभारी डी.पी.सिंह, जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह पिकू ,जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी, जिलामंत्री अजय कृष्ण पांडे, पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान, जिलाअध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
11 Mar 2019 07:23 am
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
