
food Poison
बलरामपुर. बलरामपुर में रोटी ने तीन लोगों की जान ले ली। इस दर्दनाक हादसे का शिकार एक पिता और उसके दो मासूम बच्चे हुए। विषाक्त रोटी खाने से पिता और पुत्री की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई जबकि बेटे की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
तुलसीपुर थाना क्षेत्र के जद्दापुर गाँव में सन्नाटा पसरा है। मजदूरी करने वाले विक्रम और उसके दो मासूम बच्चों की रोटी ने जान ले ली। विक्रम ने रविवार को सुबह अपने और बच्चों के लिये रोटी बनाई थी। वह रोटी बची रखी थी। सोमवार को विक्रम ने भात बनाया और बच्चों के साथ दूध-भात खाया। विक्रम और उसके दो बच्चों ने विषाक्त हो चुकी रोटी को भी खा लिया जिसके बाद से उनकी तबियत बिगड़ने लगी। विक्रम और उसकी पाँच वर्षीय बेटी नेहा की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई जबकि 12 वर्षीय बेटे सूरज की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
विक्रम की पत्नी पाँच माह पूर्व घर छोडकर चली गयी और दूसरी शादी कर ली थी। तब से विक्रम ही बच्चों के लिये खाना बनाकर मजदूरी करने जाता था। सोमवार को रोटी खाने के बाद सबसे पहले नेहा की तबियत बिगड़ी, जिसे लेकर लोग अस्पताल जाने लगे। उसी बीच विक्रम की भी तबियत खराब हो गयी। तुलसीपुर पहुँचने के पहले ही नेहा ने दम तोड़ दिया। सूरज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ तीन घंटे तक उसका इलाज चला, लेकिन उसे भी बचाया नही जा सका। सूरज का इलाज करने वाले डाक्टर ने बताया कि प्वायजनिंग से ही इन लोगों की मौत हुई है।
थोड़ी सी लापरवाही ने देखते ही देखते एक परिवार को तबाह कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे गाँव के लोग स्तब्ध हैं।अपर सीएमओ जयंत कुमार ने बताया कि ब्लॉक तुलसीपुर में तीन लोगों की मौत हुई है। और फ़ूड पॉइज़निंग से मौत होने की बात सामने आ रही है। टीम भिजवा कर मामले की पूरी जांच कराई जाएगी।
Published on:
25 Sept 2018 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
