
Lok Sabha Election 2019: दो उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस, अब चुनावी चौसर में जमे आठ उम्मीदवार
सुजीत कुमार
बलरामपुर. 58 श्रावस्ती संसदीय निर्वाचन में मुस्लिम मतदाता ही उम्मीदवारों के लिये निर्णायक साबित होगें परन्तु अभी मुस्लिम मतदाता चुप्पी साधे है। वर्ग विशेष के इन मतदाताओं में उहापोह की स्थिति बरकरार है। उन लोगों का मानना है कि जो भाजपा को हराने में सक्षम होगा वहीं इस वर्ग का वोट जायेगा। अभी तक भाजपा से वर्तमान सांसद दद्दन मिश्र, कांग्रेस से पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह तथा गठबंधन पर बसपा खेमे के उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा अपनी ताकत दिखाने में लगे है। अभी हाल में भाजपा ने केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन एक स्थानीय होटल में किया है, वहीं गठबंधन उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा ने वाहन रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई है। इन सबसे हटकर अपने आवास पर ही कांग्रेस के उम्मीदवार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यालय खोलकर पांचों विधानसभा में जनसपर्क तेज कर दिया है।
गत वर्ष 2014 में हुये लोकसभा चुनाव में दद्दन मिश्र भाजपा को 345964, अतीक अहमद को 260051, लाल जी वर्मा 194890, रिजवान जहीर पीस पार्टी 101817, विनय कुमार पांडेय कांग्रेस 20006 के अलावा निर्दलीय प्रत्याषियों में अरूण कुमार, रामउजागर, विजय कुमार, प्रकाया चन्द्र मिश्र, इन सबकी जमानत भी जब्त हो गई थी। इस बार 1900092 मतदाताओं द्वारा यहां के किसी एक प्रत्याशी को लोकसभा के गलियारे में भेजने का काम करेंगा।
58 श्रावस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों
की पुनरीक्षण 2019 के मतदाता एक नजर में-
कुल मतदाता- 1900092
पुरुष- 1031718
महिला -868294
थर्ड जेंडर- 80
प्रत्याशी
भाजपा- दद्दन मिश्र
बसपा- सपा-राम शिरोमणि वर्मा
कांग्रेस- धीरेन्द्र प्रताप सिंह
इन पांचों विधानसभाओं में दो जनपद सम्मलित है जनपद श्रावस्ती के दो विधानसभा व जनपद बलरामपुर के तीन विधानसभाएं आती है। बहरहाल यहां के प्रत्याषियों में लड़ाई त्रिकोणात्मक नजर आती दिख रही है।
Published on:
16 Apr 2019 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
