
कारगिल विजय दिवस: नन्हे मुन्हे बच्चों ने शहीदों को किया गया नमन
बलरामपुर. 19 वर्ष पहले 26 जुलाई 1999 को हमारे वीर सैनिकों ने कारगिल युद्ध पर विजय हासिल किया था और इस युद्ध में पाकिस्तान की सेना को मुंह तोड़ जवाब देते हुए हमेशा के लिए सबक भी सिखा दिया था। हालांकि इस युद्ध में हमारी सेना को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था। कारगिल विजय दिवस के रूप में ही 26 जुलाई को हम तभी से मना रहे हैं। आज पूरा देश कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए उन महान सपूतों को नमन कर रहा हैं। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बलरामपुर जिला मुख्यालय से वात्सल्य पब्लिक स्कूल के अध्यापकों तथा बच्चों ने सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय जाकर देश की सीमा की रक्षा करने के लिए जवानों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए तमाम अमर शहीद जवानों को नमन किया । बच्चों के भावभीनी प्रस्तुति के लिए एसएसबी कमांडेंट आशीष बाघानी ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
मिली जानकारी के अनुसार कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज सुबह वत्सल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एसएसबी मुख्यालय जाकर सीमाओं पर देश की रक्षा के लिए वहां पर मौजूद जवानों का आभार व्यक्त किया साथ ही भावभीनी प्रस्तुति कर युद्ध के दौरान शहीद हुए अमर शहीदों को नमन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । विद्यालय की छात्रा प्रिया, ऑडिम व प्रिया ने देश गीत प्रस्तुत किया वहीं तमन्ना ने देश रंगीला गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर किया । अरिहंत, मृत्युंजय, कृष्णा, दृष्टि, पलक, तान्या, काव्या, निधी, शिवांग, सार्थक, कुशाग्र, आदर्श तथा उत्कर्ष ने परेड कर जवानों को सलामी दी वही शिक्षिका सायमा बानो तथा आजरा खान ने देश गीत प्रस्तुत किए । विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस ने शहादत पर कविता प्रस्तुत की तथा उप प्रधानाचार्य नेहा कश्यप ने बच्चों को देश प्रेम तथा देश की रक्षा के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया । बच्चों की भावभीनी प्रस्तुति के लिए कमांडेंट आशीष बधानी ने पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर एसएसबी के तमाम अधिकारी व जवान मौजूद रहे ।
Published on:
27 Jul 2018 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
