15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमाफियाओं को हौसलें बुलन्द, सार्वजनिक और प्राकृतिक जलप्रवाह की जमीनों पर कर रहे कब्जा

. बलरामपुर में भूमाफियाओ को हौसलें बुलन्द है।

2 min read
Google source verification
balrampur

भूमाफियाओं को हौसलें बुलन्द, सार्वजनिक और प्राकृतिक जलप्रवाह की जमीनों पर कर रहे कब्जा

बलरामपुर. बलरामपुर में भूमाफियाओ को हौसलें बुलन्द है। ये भूमाफिया नगरपालिका और प्रशासन की मिलीभगत से नगरपालिका की सार्वजनिक और प्राकृतिक जलप्रवाह की जमीनो पर कब्जा कर उसे पाट रहे है। बाढ के समय प्राकृतिक जल प्रवाह पर हो रहे अवैध कब्जे पूरे नगर के लिये खतरा पैदा कर सकते है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आँख मूँदे बैठे है।

शहर के नगरीय क्षेत्र मे भूमाफिया पूरी तरह सक्रिय है। नगरपालिका प्रशासन की मिलीभगत से जल प्रवाह के क्षेत्रो पर खुलेआम अवैध कब्जे किये जा रहे है। तुलसीपुर रोड के दोनो ओर मिट्टी की पटाई कर प्रकृतिक जल प्रवाह के क्षेत्र को रोका जा रहा है। बाढ के दिनो में यह पूरे क्षेत्र के लिये भीषण संकट खडा कर सकता है। यहीं नही शहर के अन्दर से जाने वाले सभी नाले चोक कर दिये गये है। शहर का पानी निकालने के लिये बनाये गये नालो को भी पाटकर उस पर कब्जा किया जा रहा है।

नगरपालिका और अधिकारियों की मिलीभगत से बिना नक्शा पास कराये सरकारी जमीनो पर भवन बनाये जा रहे है। नगरपालिका में बडे पैमाने पर अभिलेखो में हेरा-फेरी कर जमीनो पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। शहर के बीचोबीच से निकलने वाले नाले पर भी अवैध कब्जा कर उसपर अवैध निर्माण कराये जा रहे है। मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने प्राकृतिक जल प्रवाह वाली जमीनो पर हो रहे अवैध कब्जो को रोकने का आदेश दिया है और मामले की जाँच के लिये डीएम कृष्ण करुणेशने तीन सदस्यीय टीम भी बनाई है लेकिन बावजूद इसके तेजी से अवैध निर्माण जारी है।

अनियोजित विकास का यह सिलसिला नगरक्षेत्र के लिये खतरे का सबब बनता जा रहा है। बाढ से शहर की सुरक्षा के लिये बनाया गया एमएलटीडी बाँध पर खतरा बढता जा रहा है। जल प्रवाह के रास्तो पर चल रहे अवैध अतक्रिमण को यदि शीघ्र रोका न गया तो न सिर्फ शहर के अन्दर का पानी रुक जायेगा बल्कि बाढ के समय भारी जन-धन हानि हो सकती है।