28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के बाद अब इस जिले में तेंदुए का आतंक , दो बच्चों को किया घायल

तराई क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की चहल कदमी से दहशत व्याप्त है

2 min read
Google source verification
leopard

leopard

बलरामपुर. जिले में तेन्दुएं का आतंक जारी है। तराई क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की चहल कदमी से दहशत व्याप्त है। घर में घुसकर तेन्दुएं ने दो बच्चों को घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वही पूरे गांव में वन विभाग की टीम ने डेरा डाल दिया है। तेंदुए से सर्तक रहने के लिए निर्देश दे दिये गये है।

घटना हर्रैया थान क्षेत्र के सहिजना गांव की है। सोमवार सुबह गांव के अन्दर घुसे तेन्दुएं ने पहले प्रभूनाथ के घर धावा बोला और घर के अन्दर सो रहे प्रभुनाथ के पांच वर्षीय बेटे सत्यप्रकाश को घायल कर दिया। घरवालों के शोर मचाने पर वहां से निकला तेन्दुआ आशिक अली के घर में घुस गया और आशिक अली की 12 वर्षीया बेटी साहिरा को घायल कर दिया। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पहले कल रात पड़ोस के सिकन्दर बोझी गांव में तेन्दुएं ने घर में सो रहे प्रभूनाथ के आठ वर्षीय बेटे राहुल पर हमला किया जिससे राहुल भी घायल हो गया है।

तेन्दुएं के ताबड़तोड़ हमले से आस-पास के इलाके में दहशत व्याप्त है। तेन्दुएं की तलाश में लोग गन्ने के खेतों की खाक छान रहे है। जंगल सीमा से सटा होने के कारण तेन्दुआ हमला करने के बाद जंगल की ओर भाग जाता है। वन विभाग की टीम मौके पर है और डीएम ने भी जंगल से सटे गांवों में तर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये है। प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार श्रीवास्तव ने रेंजर को घटना की सूचना दी ।

मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। क्षेत्रीय वनाधिकारी बनकटवा तिलकराम आर्य ने बताया कि मौके पर वनदरोगा मननरायन शुक्ल तथा वनरक्षक जमील अहमद को भेजा गया है। घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है।ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है।

Story Loader