27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े तीन साल से मृताश्रित को नहीं मिली नौकरी, नहीं हो रही सुनवाई

साढ़े तीन साल पहले मृत नगर पालिका में काम करने वाले सफाई कर्मी के आश्रित को न तो अभी तक जीवन बीमा की रकम का भुगतान हो पाया न ही ग्रेच्युटी का।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Akansha Singh

Jun 23, 2016

nagar palika

nagar palika

बलरामपुर। साढ़े तीन साल पहले मृत नगर पालिका में काम करने वाले सफाई कर्मी के आश्रित को न तो अभी तक जीवन बीमा की रकम का भुगतान हो पाया न ही ग्रेच्युटी का। पेंशन तथा मृतक आश्रित को नौकरी देने की प्रक्रिया भी नहीं शुरू हुई। जिसके चलते परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पद रहा है। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि, वे दर्जनों बार तहसील दिवसों में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन उनकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।

खबर बदलपुर चौखड़िया की है जहां के निवासी सफाई कर्मी राजेंद्र प्रसाद की मृत्यु दिसंबर 2012 मे हो गई थी। उनकी पत्नी सुरजा देवी बताती हैं कि, तब से बीमा, ग्रेच्युटी तथा पेंशन के लिए लगातार अनुरोध किया जा रहा है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन संवेदनहीन बना हुआ है। मृतक के आश्रित पुत्र रोहित कुमार को अनुकंपा नियुक्ति भी नहीं दी गई।

बताया जा रहा है कि, सीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित ने आरोप लगाया है। प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया है कि, दिसंबर 2013 में रकम भुगतान का चेक आ गया लेकिन सुविधा शुल्क के लोभ में रकम और अनुकंपा नियुक्ति रोक दी गई है। सीडीओ ने नगर पालिका के ईओ से अविलंब कार्रवाई का आदेश दिया है।