12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गड्ढे में पलटी, तीन की मौत

तुलसीपुर स्थित देवीपाटन दर्शन कर वापस लौट रहे थे तभी हादसा हो गया।  

2 min read
Google source verification
Pilgrims filled pickup

बलरामपुर. यहां पर गुरुवार तड़के उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब श्रद्धालुओं से भरी पिकप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस घटना में दुधमुंही बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई और वहीं डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें से छह लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। हादसा थाना क्षेत्र के बौद्ध परिपथ स्थित बेलहा मोड़ के पास हुआ। हादसे में घायलों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली उतरौला के पुरैना वाजिद व ईटईमैदा गांव के 23 लोग बुधवार देर शाम को पिकप से तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन दर्शन करने और मेला देखने गए थे। पिकप गांव का ही राजू पुत्र गोपाल चला रहा था। ग्रामीण मेला देखने के बाद करीब ढाई बजे रात को वापस घर के लिए रवाना हुए। इसी दौरान बेलहा मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई और श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। आवास सुनकर आस-पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और पिकप के नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। इस दौरान पुरैना वाजिद निवासी 25 वर्षीय लालाराम पुत्र श्रीराम की मौके पर ही दबकर मौत हो गई।

लोगों ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान कलावती (55) पत्नी श्रीराम की मौत हो गई। वहीं कृष्ण प्रसाद के पांच महीने के बेटे अभय की हालत गंभीर देखकर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। उसे लखनऊ लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

इन्हें आई गंभीर चोटें

हासदे में प्रेमलता (35) पत्नी प्रहलाद, श्याम देवी (19) पुत्री प्रहलाद, नीलम (14) पुत्री प्रहलाद जनकराम (28) पुत्र सालिकराम, निर्मला (25) पत्नी अमिरका प्रसाद सभी निवासी पुरैना वाजिद व ईटईमैदा के दुर्गा प्रसाद (35) पुत्र गंगाराम को गंभीर चोटें आई हैं। वही हादसे में मामूली रूप से चोटिल काशीराम, गंगाराम, कृष्णा, शिवांगी, रिंकू, विनय, छाया कुमारा, दुर्गा प्रसाद, निर्मला, करन कुमार, काजल, शिवशंकर और रूपा देवी का इलाज भी जिला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। जब घटना की जानकारी सदर विधायक पल्टूराम को हुई तो वे अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल पूछा। सीएमओ डाक्टर घनश्याम सिंह ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।