20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदी नव वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे नगर निकाली गयी ​आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन के माध्यम से समाज में शास्त्र और शस्त्र के साथ अनुशाशित रहने का परिचय दिया।

2 min read
Google source verification
balrampur

बलरामपुर. हिन्दू नव वर्ष की संध्या पर यूपी के बलरामपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन के माध्यम से समाज में शास्त्र और शस्त्र के साथ अनुशाशित रहने का परिचय दिया। पथ संचलन कार्यक्रम के तहत आरएसएस के स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश के साथ नगर में शोभायात्रा निकालकर मानव सेवा एवं राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया । हिन्दी नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि के शुभारम्भ निकाले गये पथ संचलन को देखकर लोग दंग रह गये। नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में जगह जगह लोग पहले से मौजूद थे वहीं पहली बार स्वयंसेवक अपनी नई गणवेश यानी फुल पैंट में नजर आए। सभी संचलनों में आगे घोष वाहिनी थी तो उनके पीछे स्वयंसेवक शस्त्र व भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। नगर में पथ संचलन की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर स्थित आरएसएस कार्यालय से हुई। यहां पर गण गीत, एकल गीत और अमृत वचन हुए जिसके बाद आरएसएस के स्वयंसेवकों ने कदम ताल करते हुए पथ संचलन किया। 29 मिनट 47 सेकेंड में स्वयंसेवकों ने नगर के बड़ा पुल चैराहाए गल्र्स कालेज चौराहा, देवी दयाल तिराहा, चौक बाजार, वीर विनय चौराहा, अम्बेडकर तिराहा व मेजर चौराहा होते हुए पुनः संघ कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के सांसद, विधायक,पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी कदमताल करते नजर आये। पथ संचलन में कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा भी की गई।


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार एवं द्वितीय सर संघ चालक माधव राव, सदा शिव राव गोलवलकर के चित्र पर माल्यार्पण कर रमनापार्क स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से शोभायात्रा रवाना की गई। श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाथ शुक्ल व आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रमुख राम चन्दर ने अपने बौद्धिक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉक्टर हेडगेवार के जन्मदिन एवं हिंदू नव वर्ष तथा चैत नवरात्रि बधाई बधाई देते हुए डॉक्टर हेडगेवार के जन्म काल से एवं युवा काल एवं संघ के निर्माण आवश्यकता एवं इतिहास पर भी प्रकाश डाला. राष्ट्र निर्माण में संघ की उपयोगिता पर व्यापक चर्चा करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा किया.प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र की अगुवाई में शोभायात्रा बड़ा पुल चौराहा, गर्ल्स कालेज चौराहा, पुरानी चौक, वीर विनय चौराहा, अंबेडकर तिराहा व मेजर चौराहा होते हुए पुनः सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। आरएसएस के स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का गीत गाकर मानव सेवा एवं राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया। ध्वज प्रणाम के बाद पद संचलन कार्यक्रम का समापन किया गया।