25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई टेंडरिंग में घोटालेबाजों का नया खेल, बलरामपुर का टेंडर छपा गोरखपुर डेट भी ब्लैंक

वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतिम माह में घोटालेबाज अफसर सरेआम घोटला करने से नहीं चूक रहे है।

2 min read
Google source verification
balrampur

बलरामपुर. वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतिम माह में घोटालेबाज अफसर सरेआम घोटला करने से नहीं चूक रहे है। बेईमानी भी ऐसी की सरकारी महकमा खुद दांतों तले उंगलियां दबा ले। बड़ा मामला सामने आया है नगर पालिका बलरामपुर का। पालिका द्वारा एक दैनिक समाचार पत्र के दूसरें एडीशन में चहेतों को लाभ देने के लिए करोड़ों की निविदा छपवाई गई। प्रकाशित टेंडर में ना तो आनलाइन टेंडर का दिनांक है और ना ही समय। ये भी पता नहीं है कि टेंडर कब डाला जाएगा और कब खोला जाएगा। मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

सदर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल और अध्यक्ष किताबुन्निशा के ओर से 14वां वित आयोग से प्रस्तावित विभिन्न कार्यो की करीब तीन करोड़ की अल्पकालीन ई निविदा प्रकाशित कराई गई। ये निविदा स्थानीय संस्करण के समाचार पत्रों के बजाय दूसरे संस्करण में छपवा दी गई। जिले में जो भी अखबार आते है वे लखनउ संस्करण के होते है लेकिन पालिका प्रशासन ने स्थानीय संस्करण के बजाय दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के गोरखपुर संस्करण में पेज नम्बर 10 पर एक निविदा 21 मार्च को प्रकाशित कराई। हैरानी की बात ये है इस टेंडर में ना तो निविदा जारी करने का दिनांक हैए ना तो ये लिखा है कि आनलाइन टेंडर कब से कब तक खोली जाएगी। ये तो लिखा है कि सील बंद लिफाफा निर्माण अनुभाग में जमा करना है लेकिन कब इसके आगे डाट डाट लगा है। आशंका जताई जा रही है कि चहेतों को लाभ देकर बड़े पैमाने पर सरकारी घन की बंदरबाट करने के उद्देश्य से ये निविदा गोपनीय ढंग से दूसरे संस्करण में छपाई गई जिससे स्थानीय ठेकेदारों को उसकी जानकारी ना हो और बड़े पैमाने पर सरकारी धन का गबन किया जा सके।

किस कार्य की है निविदा

सदर नगर पालिका द्वारा दूसरे संस्करण में गोलमाल कर प्रकाशित कराई गई निविदा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधनए सड़क निर्माणए प्रकाश व्यवस्थाए जलापूर्ति व्यवस्था के 42 कार्यो पर कुल तीन करोड़ अड़तालिस हजार पांच सौ ग्यारह रूपये व्यय किया जाना है।

पहले भी होता रहा है खेल

टेंडर के विज्ञापनों को दूसरे दूरस्थ संस्करणों में छपवाकर चहेतों को लाभ पहुंचाने का खेल विभागों में कई सालों से चला आ रहा है। सिर्फ नगर पालिका ही नहीए नगर पंचायतए जिला पंचायतए सीडीओए सीएमओए पीडब्लूडी प्रांतीय खंड व निर्माण खंड आदि विभागों में ये खेल सालों से चला आ रहा है। जिससे विभाग स्थानीय चहेते ठेकेदारों से मिलीभगत करके कम प्रसार वाले स्थानीय अखबारों व ज्यादा प्रसार वाले अखबारों के दूसरे संस्करण जैसे गोरखपुरए बरेलीए वाराणसीए झांसी जैसे अन्य संस्करणों में छपवाकर सरकारी धन की जमकर बंदरबाट की जाती है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

- टेंडर प्रकाशित किये जाने की जानकारी तो मुझे है लेकिन उस टेंडर में दिनांक का प्रकाशन नही कराया गया इसकी जानकारी नहीं है। किताबुन्निशाए-अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, बलरामपुर

- मैने अखबार को विज्ञापन रिसीव कराया है जिसकी कापी मेरे पास है। अखबार की गलती के वजह से ऐसा हुआ होगा। राकेश कुमार जायसवाल- अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद बलरामपुर

- यदि विज्ञापन छपवाने में त्रुटि हुई होगी तो विभाग दोबारा इसे छपवाएगा।. अरूण कुमार शुक्ल-प्रभारी जिलाधिकारी, बलरामपुर