
सपा के इस बड़े नेता ने शिवपाल को बताया दलाल, अखिलेश भी सुन रह गए हैरान, मचा हड़कंप
बलरामपुर. राजनीति में सब कुछ जायज है यह कहना कतई गलत नहीं है। कभी सपा के स्तंभ माने जाने वाले शिवपाल सिंह यादव पर आज सपा के पूर्व मंत्री व नेता लगातार हमलावर हैं । सपा के पूर्व मंत्री डॉ. एस पी यादव ने शिवपाल सिंह यादव पर तीखा हमला करते हुए उन्हें दलाल तक कह डाला। उन्होंने कहा कि शिवपाल हमेशा से दलालों से घिरे रहे हैं वह कभी नेता थे ही नहीं। शिवपाल यादव भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में पिछले विधानसभा चुनाव से ही कार्य कर रहे हैं और भाजपा के इशारे पर ही उन्होंने सेकुलर मोर्चा का गठन किया है । विधानसभा चुनाव में शिवपाल ने भाजपा की मदद की थी ।
बलरामपुर के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव ने शिवपाल यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि शिवपाल यादव हमेशा दलालों से घिरे रहे । 2017 के विधानसभा चुनाव में शिवपाल में भाजपा की मदद की थी और वह भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं । सेक्युलर मोर्चा का गठन भी भाजपा के इशारे पर किया गया है । महागठबंधन में सेक्युलर मोर्चा को शामिल करने की कोई औचित्य ही नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लिए कांग्रेस को दरियादिली दिखाने की जरूरत है। साथ ही सभी क्षेत्रीय दलों को एक साथ लाकर महागठबंधन को सफल बनाया जा सकता है।
मायावती के बयान पर उन्होने प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की सिर्फ इतना ही कहा कि इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फैसला करना है । उन्होंने भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन सरकारों में किसान बेरोजगार नौजवान मजदूर पिछड़े अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं । कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो गई है । महंगाई से पूरी जनता त्राहि त्राहि कर रही है । 2019 के चुनाव में इन सभी का हिसाब जनता लेगी.इस दौरान युवजन सभा जिलाध्यक्ष राकेश यादव,पूर्व विधायक अनवर महमूद,विकास मंत्री,अरविन्द चौधरी सहित तमाम नेता मौजूद रहे।
Updated on:
04 Oct 2018 06:03 pm
Published on:
04 Oct 2018 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
