24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Exam 2019 के तीन दिन पहले जान लें ये पांच बातें, मिलेंगे सबसे ज्यादा मार्क्स

UP Board 2019 Exam के एग्जाम सात फरवरी से शुरु हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
balrampur

UP Board Exam 2019 के तीन दिन पहले जान लें ये पांच बातें, मिलेंगे सबसे ज्यादा मार्क्स

लखनऊ.UP Board 2019 Exam के एग्जाम सात फरवरी से शुरु हो रहे हैं। सत्र 2018-19 में बोर्ड की परीक्षा में कुल 58 लाख छात्र शामिल हो रहें हैं। इनकी संख्या पिछले साल की तुलना में अधिक हैं। UP Board exam date 2019 class 10 और class 12 की परीक्षा के लिए इस बार कुल 8 हजार से ज्यादा सेंटर बनाएं गए हैं। up board exam time table 2019 के अनुसार पहला एग्जाम काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प सिलाई का है। up board scheme 2019 सभी बच्चे साइट पर जाकर देख सकते हैं। 10th और 12th के सभी बच्चें UP Board Admit Card 2019 इसकी साइट upmsp.edu.in पर जाकर निकाल सकते हैं। साथ ही इस पर UP Board Exam Center List भी देख सकते हैं।

एग्जाम से पहले छात्र इन बातों को जरूर जान लें

- परीक्षा देते समय तनावमुक्त रहें।
- up board की Answer book या Answer sheet में रोल नंबर आदि सही से भरें।
- up board exam के Question Paper को एक बार पूरी तरह पढ़ लें। अगर कोई प्रश्न गलत छपा है तो उसे शिक्षक से कहकर बदल लें।
- प्रश्न में जितना पूछा गया है उतना ही उत्तर दें क्योंकि फालतू की कहानी लिखने से आपके नंबर भी कट सकते हैं।
- up board exam में यह प्रयास करें कि एक भी प्रश्न न छोड़ें। सबसे पहले छोटे प्रश्नों (short answer type question) को करें उसके बाद विस्तृत प्रश्नों (long answer type question) के उत्तर लिखें। एग्जाम के दिन up board exam 10th and 12th syllabus की नई चीजें मत पढ़ें। ऐसा करने से कंफ्यूजन पैदा होगी और पूरानी याद की हुई चीज भी भूल जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील वालें सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती भी जाएगी। इसके अलावा सभी up board exam centre पर सीसीटीवी के अतिरिक्त वॉइस रिकॉर्डर भी इंस्टॉल किया जा रहा है। राज्य में कुल 1314 सेंटर संवेदनशील और 448 सेटंर अतिसंवेदनशील हैं।

up board time table 2019 देखने के लिये इस लिंक पर आप क्लिक कर सकते हैं - up board time table 2019 pdf

up board date sheet 2019 10th के लिये यहां क्लिक करें - up board date sheet 2019 10th

up board date sheet 2019 12th के लिये यहां क्लिक करें - up board date sheet 2019 12th