
गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचे विकास निगम के अध्यक्ष, कहा दोषियों को मिलेगी ऐसी सजा कि उनकी सात पीढ़ियां रखेंगी याद
बलरामपुर. गैसड़ी गैंगरेप की शिकार छात्रा के परिवारजनों से मिलने अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल पहुंचे। पीड़ित परिजनों से डॉ. लालजी निर्मल ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान निगम के अध्यक्ष पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिलाया व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया।
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी निर्मल ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसने भी घटना को अंजाम दिया है उनको किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी जो उनकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी। दोषियों पर रासुका लगाया जाएगा व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई की जाएगी।अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र भी दिया जिसमें उन्होंने आर्थिक सहायता दिलाये जाने की व घटना की जांच सीबीआई/सीबीसीआईडी से कराए जाने का अनुरोध किया है।
Published on:
10 Oct 2020 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
