अवैध धर्मांतरण (Religious Conversion) और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कथित सरगना जलालुद्दीन (Jalaluddin) उर्फ छांगुर बाबा (Chhangur Baba) पर एटीएस (UP ATS) का शिकंजा कसता जा रहा है। टीम ने आज छांगुर के भतीजे सबरोज (Sabroj) उर्फ बुद्धू के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की है। सबरोज छांगुर के इशारे पर धर्मांतरण का काम कर रहा था। जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। बता दें कि इसके अलावा एटीएस छांगुर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी छानबीन कर रही है। अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उनके करीबी सहयोगियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।