
केन नदी में डूबे पांच बच्चे
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई है। रक्षाबंधन से एक दिन पहले कजली विसर्जन करने गई दो लड़कियों समेत 5 बच्चे नदी में डूब गए। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से चार बच्चों के शव बरामद किये गए हैं। एक बच्चे का पता अभी भी नहीं लगाया जा सका है, उसकी तलाश जारी है। चारों बच्चो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा
यह दर्दनाक हादसा बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के गांव सिंधनकला स्थित गुरगवा मजरा से सामने आया है। यहां आज सुबह 9 बजे के करीब गांव के तमाम बच्चे केन नदी के किनारे कजली का विसर्जन करने गए थे। कजली विसर्जन के दौरान यह बच्चे नदी किनारे नहाने लगे और फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए।
बच्चो के अचानक डूबने से बाकी के बच्चे चीख-पुकार मचाने लगे, सारे गांव में हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय गोताखोर बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूद पड़े, करीब 2 घंटे पानी में तलाश करने के बाद 18 साल की राखी समेत चार बच्चों के शव बरामद हुए। घटनास्थल पर एसडीएम और एसपी अंकुर अग्रवाल और तमाम आला अधिकारी पहुंचे। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
एक बच्चे की तलाश जारी
हादसे में एक बच्चे का पता अभी भी नहीं चल पाया है। जिसकी तलाश अभी जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि चार बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है। एक बच्चा अभी लापता है, जिसकी तलाश जारी है और कई गोताखोर लगाए गए हैं। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Published on:
30 Aug 2023 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
