
Banda news: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दूध वाले को मारी टक्कर,हुई दर्दनाक मौत
बांदा जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक व्यक्ति को सामने से जोरदार टक्कर मार दी है। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से आनन-फानन में बाइक सवार को बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने व्यक्ति को देखते ही उसको मृत घोषित कर दिया है।घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया है।
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के गुरेह गांव का है। जहा ददरिया गांव के रहने वाले राम आसरे उम्र 50 बाइक से दूध बेचकर बांदा से अपने घर जा रहा थे। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दूध वाले को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।ठोकर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार लहूलुहान हो गया है। वही स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस की मदद से घायल को बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने देखते ही राम आसरे को मृत घोषित कर दिया है।
घटना की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक घटना करने वाली कार घटना करने के बाद मौके से फरार हो गई है।
Published on:
14 May 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
