बाँदा. बाँदा में पुलिस स्टेशन में युवक की संदिग्ध मौत का मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा है। मृतक बबलू के पोस्ट-मार्टम के बाद गाँव में अधिकारीयों और नेताओं का जमावड़ा लगा रहा है। एडीएम समेत कई अधिकारी जहाँ गाँव पहुंचकर मामले की जाँच में जुटे रहे और वहीं तिंदवारी विधायक समेत बीजेपी नेताओं की मौजूदगी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनी हुयी है। पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की परिजनों की मांग पर विधायक ने भी सहमति जताते हुए दोषी पोलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही बाँदा जिले के तिंदवारी थाने में एक युवक बबलू सिंह की लाश फांसी पर लटकी मिली थी। तिंदवारी थाना क्षेत्र के अमलीकौर निवासी बबलू को दर्ज एनसीआर के आधार पर पुलिस ने दोपहर को पूछताछ के लिए बुलाया था और देर शाम उसकी लाश बरामद हुयी थी। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही थी, लेकिन मृतक के परिजन इसे मृतक के विरोधियों और पुलिस द्वारा की गयी हत्या बता रहे थे और रात तक थाने में हंगामा किया था।
इसके बाद सुबह से ही मृतक के गाँव अमलीकौर में प्रशासनिक अमले और नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। मृतक के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है, तो वहीं मृतक के घर पहुंचे तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने भी थाना पुलिस पर कार्यवाही की बात कही है और पुलिस पर सवालिया निशान लगाया है। वहीं एडीएम ने मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष और राष्ट्रीय परिवार कल्याण योजना के तहत मदद दिलाने की बात कही है।