
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक के पिता की मृत्यु के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाता है और जब परिजन शव लेने पहुंचते हैं तो पोस्टमार्टम करने वालों ने उन्हें शव देने से मना करते हुए रिश्वत की मांग करने लग जाते हैं।
आरोप लगाया जा रहा है कि कर्मचारियों ने कहा कि अगर शव चाहिए तो पहले पांच हजार रुपये देने होंगे। परिजन लंबे समय तक इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें शव नहीं सुपुर्द किया गया। इसी बात पर मृतक का बेटा उदयभान, गुस्से में कुल्हाड़ी लेकर पोस्टमार्टम हाउस में घुस गया। वो सबको जान से मारने की धमकी देने लगा जबकि वहां पर पुलिस भी मौजूद थी।
युवक की मानें तो पिता का शव सुपुर्द करने से पहले कर्मचारियों ने उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की। युवक ने बताया कि उसकी दिहाड़ी मजदूरी केवल 300 रुपये है लेकिन कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अंत में उदयभान की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद कर्मचारियों ने बिना रिश्वत के उसके पिता का शव सौंप दिया।
उदयभान के मुताबिक, पिता का शव सौंपने से पहले कर्मचारियों ने उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी. बेटे ने दिहाड़ी मजदूर होने और 300 रुपये मजदूरी मिलने की बात बताई मगर पोस्टमार्टम कर्मियों का दिल फिर भी नहीं पसीजा। काफी मिन्नतों के बाद भी कर्मचारियों ने जब पिता की बॉडी नहीं दी तो बेटा कुल्हाड़ी लेकर पोस्टमार्टम हाउस में घुस गया। कुल्हाड़ी लेकर जब उदयभान अंदर गया तो उस वक्त वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। उदयभान के कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़ते ही सभी हक्के-बक्के रह गए। इसके बाद आखिरकार कर्मचारियों ने बिना घूस के उसके पिता का शव बाहर निकलवाया।
Updated on:
29 Oct 2024 03:49 pm
Published on:
10 Oct 2024 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
