
छह साल की बच्ची को पिलाई शराब, उसके बाद पिता की गैरमौजूदगी में कर दिया
बांदा. मंदसौर की घटना अभी लोगों के मन और दिमाक से शायद ओझल भी नहीं हुई थी कि बांदा जनपद में हवस और हैवानियत की पराकाष्ठा देखने मिली जहां दरिंदगी की इंतहा तो देखिए 6 साल और 8 साल की दो मासूमों को अपनी हवस मिटाने के लिए एक रिक्शा चालाक ने अगवा कर लिया और ६ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया। हवस की शिकार बच्ची की हालत गंभीर है और जिला महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है। दूसरी से दुष्कर्म करने का प्रयास पुलिस के पहुंचने पर असफल हो गया। पुलिस ने मोके पर पहुंच का एक दरिंदे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामला बांदा नगर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले नबाब टैंक क्षेत्र का है, जहां सड़क किनारे रहने वाले कुछ परिवार घर के बाहर परिवार सहित लेटे थे। देर रात अगवा बच्ची का पिता अंदर पानी पीने गया और जब लौट के आया तो बच्ची नहीं थी। कुछ लोग शराब के नशे में आये और नाबालिक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए अगवा कर ले गए और मासूम को जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया। पिता ने जब बच्ची को नहीं देखा तो उसने हल्ला मचाया कई लो इकठ्ठे हो गए और रात में ढूढ़ना शुरू किया। थोड़ी देर बाद बच्ची खून से लतपत हालात में खेत में मिली, जहां से उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर है।
लड़की को गंभीर हालत के चलते उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस घटना के एक घंटे पहले भी इसी रिक्शा चालक ने उसी जगह से एक सदूरे परिवार की एक 8 वर्षीय लड़की का सोते समय अपहरण किया था व पास के खेत में ले जाकर उसके साथ दुराचार का प्रयास किया था, जिसपर उस बच्ची ने पुलिस को अपनी 8 वर्षीय बच्ची की गुमशुदी की सूचना दी थी जिसपर पुलिस के ढूंढ़ने पर पुलिस को आता देख रिक्शा चालक लड़की को छोड़कर भाग खड़ा हुआ था।इसके आधे घंटे बाद फिर उसी रिक्शा चालक ने उसी जगह की दूसरी लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया है।
रिक्शा चालक के चंगुल से बाल-बाल बची 8 वर्षीय लड़की के पिता ने बताया कि हम रात में परिवार सहित बहार लेटे थे तभी रात में कोई उसकी बच्ची को उठा ले गया,जब हमारी आंख खुली तो बच्ची नहीं थी, हल्ला मचाया तो मोहल्ला पूरा इकठ्ठा हो गया। फिर 100 डायल को सूचना दी गयी, जिसपर रात में पुलिस आई फिर हमारी बच्ची मिली और अगवा करने वाल भाग गया। वही 6 वर्षीय पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि वो लोग शहर के नवाब टैंक के पास सड़क किनारे झोपडी बनाकर रहते है, रोज की तरह कल रात भी हम परिवार के साथ बाहर सो रहे थे तभी हमारी नींद खुली तो 6 वर्षीय लड़की को बिस्तर पर नहीं पाया, जिसपर शोर पुकार पड़ोस के झोपड़-पट्टी वाले भी वहां आ गये, तभी काफी पास के खेत में उसकी लड़की खून से लट्पत मिली। इसके बाद हमने पुलिस और पड़ोसियों की मदद से लड़की को जिला अस्पताल ले गए।
घटना के बारे में बांदा एसपी शालिनी ने बताया कि बीती रात शहर के नवाब टैंक के झोपड़पट्टी में सो रही दो मासूम लड़कियों को एक रिक्शा चालक ने अगवा किया था, जिसमें एक लड़की भाग गई व दूसरी लड़की को रिक्शा चालक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। साथ ही लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है व आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Updated on:
06 Jul 2018 05:28 pm
Published on:
06 Jul 2018 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
