22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FINAL RESULT : बांदा में आरके पटेल को जिता भाजपा को फिर पहनाया ताज

भाजपा प्रत्याशी आरके पटेल ने ५८ हजार वोटों से जीत हासिल की है

less than 1 minute read
Google source verification

बांदा

image

Ruchi Sharma

May 23, 2019

rk patel

FINAL RESULT : बांदा में आरके पटेल को जिता भाजपा को फिर पहनाया ताज

बांदा. बांदा एक लोकसभा सीट है, जो उत्तर प्रदेश में है। बांदा लोकसभा सीट जनरल के लिए आरक्षित है। बांदा से इस बार भाजपा उम्मीदवार आरके सिंह पटेल ने जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी आरके पटेल ने ५८ हजार वोटों से जीत हासिल की है। यहां साक्षरता दर 65.69% के करीब है। 2019 के डेटा के मुताबिक यहां 1682151 मतदाता हैं, जिनमें से 916881 पुरुष और महिलाएं मतदाता हैं। मतदाता अन्य अथवा थर्ड जेंडर हैं। 2014 चुनाव में इस सीट पर बसपा को हराकर भाजपा के प्रत्याशी भैरों प्रसाद मिश्र विजयी रहे। कुल मतों 8,58,326 में से 3,42,066 मत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की। 2009 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।

देर शाम परिणाम की घोषणा होने पर निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार आरके सिंह पटेल की जीत की घोषणा की। उन्होंने 4 लाख 77 हजार 926 वोट प्राप्त कर प्रतिद्वंद्वी को 58 हजार 938 वोट से शिकस्त दी। हालांकि, गठबंधन से सपा प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्ता लगातार उनका पीछा करते हुए आगे बढ़ते रहे और कड़े मुकाबले के बीच 4 लाख 18 हजार 988 वोट हासिल किए। जबकि इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बाल कुमार महज 75438 वोट पाकर चुनावी अखाड़े से पहले ही बाहर हो गए थे।