
एसपी के खिलाफ शिकायत करने वाले इस विधायक का नाया कारनामा आया सामने
बांदा. जिले के तिंदवारी क्षेत्र के बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने बीते दो दिन पहले एक कार्यक्रम में ऊंची, गोल व तौलिया वाली कुर्सी न मिलने से प्रोटोकाल का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एसपी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में अपने अपमान से आहात होकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद अगले ही दिन तिंदवारी विधायक ने फेसबुक में पोस्ट कर एसपी के ऊपर अपनी हत्या कराने की साजिश लगाते हुए सुरक्षा की मांग की थी। इसी बाबत विधायक बांदा डीआईजी से मिले है व एसपी पर कार्रवाई की मांग की है तथा मीडिया के कई घंटे डीआईजी कार्यालय के बाहर इंतजार करने के बाद मीडिया से कन्नी काटते नजर आये है। साथ ही इस मसले में बांदा एसपी भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, उनका मानना है कि विधायक महोदय उनसे गलत कार्य नहीं करवा पाने से उनपर तरह-२ के आरोप लगा रहे है।
तिंदवारी विधायक ने एसपी पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा व इसके बाद बांदा डीआईजी से इसी सन्दर्भ में मिलने पहुंचे व एसपी पर कार्रवाई की मांग की है। अब अगर सूत्रों की बात करें तो डीआईजी साहब के आवास में ही लखनऊ के एक फ़ोन पर विधायक के तेवर ही बदल गए।
विधायक की डीआईजी आवास में मौजूदगी की सूचना पर बांदा मीडिया भी वहां पहुंच गयी, विधायक जी वहा पर मीडिया से भागते नजर आये व मीडिया के सवालों पर बोले कि मैं डीआईजी साहब से किसी व्यक्तिगत कार्य से मिलने आया था, अब मैं लखनऊ जा रहा हूं, ऐसा कोई मामला नहीं है ।
Published on:
01 Jul 2018 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
