
बांदा जिले में गुरूवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे का शिकार हुए लोग बारात से वापस लौट रहे थे। हादसे में हुई जनहानि पर सीएम योगी ने संवेदना जताई है।
हादसा तिंदवारी थाना इलाके में सुबह चार बजे हुआ। बारात चिल्ला थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव से राजापुर गई थी। बारात से वापस लौटते समय ये हादसा हुआ।
बारात से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बारात से वापस आ रही बोलेरो और स्कॉर्पियो परेन्दा रोड ओवरटेक करते समय बेकाबू होकर पेड़ से टकरा कर खाई में गिर पड़ी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को खाई से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए भेजा। हादसे में जान गई लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीएम योगी ने ट्वीट कर संवेदना जताई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांदा में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा शोक जताया है। उनके परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने सीनियर अफसरों को मौके पर जाकर राहत कार्य करने का निर्देश दिया। सीएम ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाकर प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Updated on:
16 Feb 2023 09:51 pm
Published on:
16 Feb 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
