
UPSC Result 2023 : यूपीएससी में 154वी रैंक पाने वाले बांदा के आमिर ख़ान की फोटो
यूपीएससी का एग्जाम निकालने वाले आमिर खान बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरी खानपुर के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। शुरुआती शिक्षा दीक्षा आमिर की गांव से शुरू हुई थी।अब वह आईएएस बन कर देश की सेवा करेगे।
आमिर खान के पिता एक जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक है। शुरुआत से ही आमिर खान को पढ़ाई करने में बड़ी दिलचस्पी थी। पिता के मुताबिक वह अपने घर में स्टडी रूम में लगभग 12 से 15 घंटे पढ़ाई करते थे।आज वह पढ़ाई कारगर साबित हुई है।
आमिर खान ने अपने माता-पिता का मान बढ़ाते हुए बांदा का गौरव बढ़ाया है। अब तमाम जनपद से लेकर उनके गांव के ही लोग आमिर के घर जाकर उनको बधाइयां दे रहे है।
वहीं जब आमिर के पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुरुआत से ही आमिर पढ़ाई में बहुत रुचि रखता था। साथ में क्रिकेट का शौकीन भी था। उसने अपना हाई स्कूल एसटी मैरी से किया है।
जानकारी के लिए बता दे की आमिर ने तीसरे अटेम्प्ट में ये परीक्षा पास की है। दूसरी बार उसने 2022 में तैयारी फिर शुरू की और प्री और मेंस दोनों निकाल लिए, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वह इंटरव्यू से बाहर हो गए। लेकिन आमिर ने हार नहीं मानी। और फिर उसी मन से पढ़ाई करने लगा। साल 2023 में फिर उसने फॉर्म डाला और इस बार किस्मत ने उसका साथ दे दिया। इस बार अच्छे नंबर से पास हुआ। साथ ही 154वी रैंक पाकर बांदा जिले के नाम रोशन किया है।
Published on:
24 May 2023 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
