
Banda Weather : IMD की भविष्यवाणी, 3 दिनों तक अति भारी बारिश की चेतावनी
IMD Weather : उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में 24 घंटे के अंदर मौसम तेजी के साथ करवट बदलने जा रहा है। रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद भीषण उमस और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को रविवार देर शाम से राहत मिल जाएगी। जिसको लेकर #IMD ने चेतावनी भी जारी करी है।
इन जिलों में बारिश का अनुमान
कानपुर देहात, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर, मुरादाबाद, कानपुर, आगरा, औरैया, बांदा, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, झांसी,पीलीभीत, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सहारनपुर, वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अलीगढ़, बागपत, बरेली, एटा, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हाथरस, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, शामली, सोनभद्र और इसके आसपास के क्षेत्रों गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
3 दिन है बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एस एन सुनील पांडेय ने बताया कि शनिवार को यूपी में अधिकतम (डिग्री.से.) : 33.2 (+0.2), न्यूनतम तापमान (डिग्री.से.) : 26.0 (+0.4), सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 88 प्रतिशत, सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 67 प्रतिशत, हवा की औसत गति : 5.0 कि.मी./घंटा, हवा की दिशा- उत्तर-पश्चिम, वर्षा (मि.मी.) : 0.0 दर्ज किया गया है। इस साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण दिनांक 6- 9 अगस्त 2023 के मध्य मेघ गर्जना एवं बज्रपात के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है।
Published on:
06 Aug 2023 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
