
Banda Weather: IMD ने जारी किया Orange Alert, जमकर बरसेंगे बदरा
IMD Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की आशंका जताई है। जिसके चलते प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट ( Orange alert ) जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की माने तो अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थित मानसून ट्रफ अगले चार से पांच दिनों के दौरान अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर या हिमालय की तलहटी के साथ आगे बढ़ सकता है। इससे बुधवार तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होना की संभावना है।
115.6 से 204.4 मिमी वर्षा होने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की माने तो उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है। इन प्रदेशों में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी वर्षा होने की उम्मीद है। इससे इन इलाकों में अतिरिक्त प्रबंध करने की जरूरत है। कुछ स्थानों पर जलभराव और बाढ़ की आशंका है। ऐसे में आम लोगों को सतर्क रहने और जोखिम से बचने की सलाह दी जाती है।
आज हो सकती है बारिश
IMD ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है इसके साथ ही बुधवार को इन सभी जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
Published on:
08 Aug 2023 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
