
Banda News: बारात से लौट रहे बारातियों की गाड़ी पेड़ से टकराई,चार की मौत तीन घायल
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया है। बता दे की शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दे कि मामला बदौसा थाना के तुर्रा नाला के पास का है। जहाँ रात में एक बोलेरो तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। जिसमें बोलेरो सवार चार लोगो की मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगो और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। तीन लोगों की हालत नाजुक होते देख डॉक्टरो ने कानपुर रेफर कर दिया है।
हादसे में बोलेरो चालक राजीव उर्फ राजू तिवारी (48) पुत्र रामआसरे तिवारी, देवराज द्विवेदी (65) पुत्र सियाराम द्विवेदी, लक्ष्मी द्विवेदी (70) पुत्र मइयादीन, कैलाशी (54) पुत्र रामपाल तिवारी की मौत हो गई है। जबकि मोहित (22) पुत्र रामदत्त द्विवेदी, शिवशंकर (30) माता प्रसाद तिवारी, देवी प्रसाद (36) पुत्र रामखेलावन गंभीर रूप से घायल हो गए है।
वही इस मामले में परिजनों ने बताया कि तिंदवारी थाना के गोधनी से कल एक बारात चित्रकूट जनपद गई थी। जहाँ उसमे शामिल होने गांव के सात लोग एक बोलेरो में गये थे। बारात से वापस आते समय बोलेरो अधिक रफ्तार होने कारण अनियंत्रित हो गई। और रोड किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई थी,वही दो अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई है। और तीन लोगों को इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात में पुलिस को सूचना मिली कि पेड़ से बोलेरो टकरा गई है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एएसपी ने बताया कि की घटना में कुल चार मौते हुई है दो मौके पर और दो इलाज के दौरान हुई है। 4 मृतकों के शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Published on:
22 May 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
