19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन के लेकर छोटे ने बड़े भाई की हत्या कर दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमीन के हिस्से को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की सोते वक़्त हत्या कर दी

2 min read
Google source verification

बांदा

image

Neeraj Patel

Jun 07, 2019

Big brother murder in banda

जमीन के लेकर छोटे ने बड़े भाई की हत्या कर दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांदा जिले में एक बार रिश्तों का खून करने वाली घटना देखने को मिली है जहां जमीन के हिस्से को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की सोते वक़्त हत्या कर दी। छोटे भाई ने पहले तो बड़े भाई को सोते वक़्त सर में हथौड़ा से प्रहार किया फिर गाला घोट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

घटना बांदा जनपद के बदौसा थाना क्षेत्र का हड़हा गांव की है जहां रामबरन, नत्थू और शिवचरण सगे भाई हैं। पैर से दिव्यांग वर्षीय रामबरन अविवाहित थे और छोटे भाई नत्थू के साथ रहते थे, जबकि शिवचरण बच्चों के साथ बदौसा में किराए के मकान में रहता है। बंटवारे में मिली हिस्से की 6 बीघा जमीन रामबरन अपने भतीजे रमाकांत को देना चाहते थे। ये बात शिवचरन को नागवार गुजर रही थी जिसपर आज रात 11 बजे शिवचरण और रामबरन के बीच इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। थोड़ी देर बाद रामबरन घर के दरवाजे पर पलंग पर सो गए।

देर रात एक बजे शिवचरन ने उनके सिर पर हथौड़े से प्रहार कर हत्या कर दी और इसके बाद अंगौछे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। सुबह पांच बजे नत्थू की पत्नी सोकर उठने के बाद जब घर के बाहर आई तो रामबरन को खून से लथपथ मरा देखा। परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस के साथ सीओ आलोक मिश्रा भी पहुंचे और शिवचरण से पूछताछ की। पुलिस ने जब सख्ती की तो उसने भाई की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भूसे के ढेर से आलाकत्ल (हथौड़ा) भी बरामद कर लिया।

एसओ आलोक सिंह ने बताया कि रामबरन के भतीजे रमाकांत की तहरीर पर शिवचरण के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि आरोपी ने 6 बीघा जमीन भतीजे को देने के चक्कर में हत्या की बात भी कबूल की हैै।