scriptBanda news: सवारियों से भरी बस पलटी, 20 लोग घायल | Bus full of passengers overturned, 20 people injured | Patrika News
बांदा

Banda news: सवारियों से भरी बस पलटी, 20 लोग घायल

Banda news: बांदा जिले एक अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी बस पलट गई है। उसमे करीब 20 लोग घायल हो गए है।

बांदाMay 09, 2023 / 02:28 pm

Vikash Kumar

Banda news: सवारियों से भरी बस पलटी, 20 लोग घायल

Banda news: सवारियों से भरी बस पलटी, 20 लोग घायल

बांदा जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया जिसके बाद पूरे जिले प्रशासन के हाथ पाव फूल गए।और जिले में अफरा तफरी का महौल हो गया। आपको बता दे मध्य प्रदेश से एक प्राइवेट बस बांदा आ रही थी। जिसमे लगभग 40 लोग सवार थे वह बस जब मौतांध थाना अन्तर्गत चमरहा गांव के पास पहुंची तभी अचानक सामने बाइक आ गई तभी बस बचाने के चक्कर में खंती में पलट गई।
जिसमें लगभग 40 लोग सवार थे जिसमे 20 लोग घायल हो गए है। जिन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद और 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
आपको बता दें पूरा मामला जनपद के मटौध थाना क्षेत्र के चमराहा गांव के पास का है। जहां मध्य प्रदेश से आ रही एक प्राइवेट बस में लगभग 40 लोग सवार थे। और बस की गति काफी अधिक थी। तभी अचानक एक बाइक सवार बस के सामने आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने गाड़ी की स्टेरिंग हड़बड़ा के काट दी। जिसके चलते बस सड़क किनारे खंती में पलट गई।
जिसके बाद चीख पुकार मच गई।चीख पुकार सुन पास के ग्रामीण दौड़ कर घटना स्थल पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए वहीं कुछ लोगो ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी और साथ ही 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और सब की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
वही इस संबंध में डॉक्टर विनीत सचान से बात की गई तो उन्होंने बताया की करीब 20 लोग दुर्घटना में घायल हुए है जिन्हे इमरजेंसी ट्रामा सेन्टर में भर्ती किया गया है और सब का प्राथमिक इलाज कर दिया गया है और लगभग 1 दर्जन लोग गंभीर हालत में है उन्हें भर्ती किया गया है और बाकी को प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया गया है।

Hindi News / Banda / Banda news: सवारियों से भरी बस पलटी, 20 लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो