23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी का सपना हुआ साकार, कैशलेस हुआ बांदा रेलवे स्टेशन

बुंदेलखंड का बांदा रेलवे स्टेशन अब कैशलेस रेलवे स्टेशन बन गया है और अब बांदा रेलवे स्टेशन में रिजर्वेशन पूरी तरह से कैशलेस तरीके से किए जा सकते हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Akansha Singh

Dec 23, 2016

MODI

MODI

बांदा। पीएम मोदी की कैशलेस ट्रांजेक्शन की पहल अब रंग ला रही है। बुंदेलखंड का बांदा रेलवे स्टेशन अब कैशलेस रेलवे स्टेशन बन गया है और अब बांदा रेलवे स्टेशन में रिजर्वेशन पूरी तरह से कैशलेस तरीके से किए जा सकते हैं। बांदा के रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटर में 2 पीओएस मशीनें लगा दी गई हैं और यहां अब लोग कार्ड स्वैप कराकर टिकट ले रहे हैं।

देखें वीडियो-

आपको बता दें कि फिलहाल डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल ई-टिकट बुक कराने के लिए ही होता था लेकिन नोटबंदी के बाद से ही सरकार लगातार कैशलैस ट्रांसेक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर पीओएस मशीनें लगाने का फैसला किया गया था और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए रिजर्वेशन कराने की प्रक्रिया ठीक वैसै ही होगी जैसे शॉपिंग के लिए होती है।

casrless railway station

रिजर्वेशन काउंटर पर आपकी टिकट बनते ही काउंटर पर लगी मशीन पर आपका कार्ड स्वैप किया जाएगा और आपकी टिकट की रकम आपके खाते से निकलकर रेलवे के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी और आपका टिकट बुक हो जाएगा। हालांकि जागरूकता की कमी के चलते अभी गिने चुने लोग ही एटीएम से ट्रांजेक्शन कर टिकट लेने का कार्य कर रहे लेकिन रेलवे प्रशासन की मानें तो जल्द ही लोगो में इसके प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी और लोग ज्यादा से ज्यादा इसका प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें

image