16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बटी चंबल एक्सप्रेस, हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने बच गया, जब खैरार जंक्शन से बांदा की तरफ निकली चंबल एक्सप्रेस (12176) दो हिस्सों में बंट गई, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय चंबल ग्वालियर से हावड़ा जा रही थी। वहीं इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बांदा

image

SAIYED FAIZ

Dec 02, 2023

Chambal Express suddenly splits into two parts while moving

चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बटी चंबल एक्सप्रेस, हड़कंप

बांदा। ट्रेन की रफ्तार से सभी को खुशी होती है पर रफ्तार से चल रही ट्रेन दो हिस्सों में बंट जाए तो हड़कंप मच जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ शनिवार की दोपहर जब ग्वालियर हावड़ा जा रही चंबल एक्सप्रेस अचानक दो हिस्सों में बंट गई। एक हिस्सा अचानक से झटका खाकर धीरे -धीरे रुक गया और एक हिस्सा तेजी से इंजन के साथ गए बढ़ गया पर 200 मीटर के बाद जब दृवार को इस बात का एहसास हुआ तो उसने ट्रेन रोक दी पर इस दौरान हजारों यात्रियों की सांस अटक गई। रेलवे के अनुसार कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ।

खैरार जंक्शन से निकली थी ट्रेन

जानकारी के अनुसार ग्वालियर से हावड़ा जा रही ट्रेन संख्या 12176 चंबल एक्सप्रेस खैरार स्टेशन से बांदा के लिए दोपहर दो बजे के करीब रवाना हुई। कुछ ही दूर ट्रेन चली थी कि बोगी संख्या S6 और S7 के बीच की कपलिंग टूट गई और आधी ट्रेन लेकर इंजन बांदा की तरफ रवाना हो गया। उधर यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के 200 मीटर जाने पर लोको पायलट को जब जानकारी हुई तो उसने ट्रेन रोकी।

यात्रियों की अटक गई सांस

इस दौरान दोनों कोच में मौजूद यात्रियों और अन्य यात्रियों को जब जानकारी हुई तो उनकी सांस अटक गई। वहीं इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया और यात्रियों ने राहत की सांस ली पर कुछ देर तक उनकी जान अटकी रही। वहीं बांदा से पहुंची इंजीनियरों की टीम ने दो घंटे में कपलिंग बदली और उसके बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई।