
चित्रकूट. बतौर डीएम जिले का कार्यभार संभालने के बाद नवागंतुक डीएम विशाख अय्यर के तेवर हाल फ़िलहाल सख्त नजर आ रहे हैं, जिसकी एक झलक जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान देखने को मिली। डीएम ने मुख्यालय स्थित सयुंक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा परखा और कमियों को दुरुस्त करने की चंद दिनों की मोहलत स्वास्थ्य विभाग के लम्बरदारों को दी। बाहर से दवा लिखकर मरीजों तीमारदारों को चपत लगाने वाले डॉक्टरों को उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि किसी भी तरह की इस प्रकार की शिकायत पाई गई तो कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति नहीं बल्कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से पूरे जिला अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा।
डीएम विशाख जी अय्यर ने गुरुवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं के बारे में मरीजों से बात करते हुए जानकारी ली और कई कमियों की ओर मरीजों तीमारदारों द्वारा अवगत कराने पर डीएम ने अस्पताल के सीएमएस और चिकित्सकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द कार्यशैली में सुधार और बदलाव लाने की चेतावनी दी।
बाहर से दवा लिखी गई तो खैर नहीं
जिला अस्पताल में एम् आर और चिकित्सकों की सांठगांठ के चलते अक्सर भोले भाले ग्रामीण अंचल के मरीजों तीमारदारों को बाहर की दवा लिख दी जाती है और इसकी शिकायतें भी जिम्मेदारों को मिलती रहती हैं लेकिन कोई कुछ कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाता। बाहर से दवा लिखे जाने की कई शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने सीएमएस को कड़े शब्दों में इस प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए कहा और चेतावनी दी कि यदि ऐसी कोई शिकायत उन तक पहुंची तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
चिकित्सकों कर्मचारियों को समय से पहुंचने के निर्देश
चूंकि डीएम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया इसलिए जाहिरा तौर पर कई चिकत्सकों कर्मचारियों का नदारद होना लाजिमी था जो एक अव्यवस्था बन चुकी है जिला अस्पतालों की। कई कर्मचारियों डॉक्टरों के नदारद होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी से अपनी कार्यशैलियों में सुधारत्मक बदलाव लाने को कहा और निर्देश दिया कि कार्य के प्रति लापरवाही न बरतें बल्कि अस्पताल में जिसकी जिस समय ड्यूटी है वे समय से पहुंचें। अगली बार इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में अन्य मूलभूत सुविधाओं व्यवस्थाओं को भी सुधारने के निर्देश डीएम विशाख अय्यर ने स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को दिए।
Published on:
22 Mar 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
