22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांदा में दारूबाज बंदर ने मचाया कहर, लोगों की बोतल छीन गटक जाता है पूरी शराब

Monkey Drinking Alcohol: लोगों को परेशान करते हुए बंदरों की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
बांदा में दारूबाज बंदर ने मचाया कहर, लोगों की बोतल छीन गटक जाता है पूरी शराब

शराब पीता बंदर

लोगों को परेशान करते हुए बंदरों की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सामने आया है। पीछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर शराब पीकर लोगों को परेशान करता दिखाई दे रहा है।

लोगों की बोतल छीन पी जाता है पूरी शराब
दरअसल, बांदा जिले के मटौंधा थाना क्षेत्र में एक बंदर को शराब की ऐसी आदत लगी है कि वह शराबियों की बोतल छीन भाग जाता और पूरी शराब गटककर आतंक मचाने लगता है। यह वायरल वीडियो इंटरनेट पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस शराबी बंदर के आतंक से पूरे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। बताया जा रहा है कि ये बंदर अभी तक कई लोगों पर हमला भी कर चुका है।


यह भी पढ़ें: मै जिसको चाहती हूं …बॉयफ्रेंड से शादी के लिए प्रेमिका ने पुलिस से मांगी मदद, वीडियो हुआ वायरल

जिला वन अधिकारी ने कही ये बात
इस पूरे संबंध में जिला वन अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया, “मटौंध क्षेत्र में एक बंदर के उत्पाद मचाने की सूचना मिली है, जो शराब भी पीता है। इसका वीडियो भी संज्ञान में आया है। मैंने टीम बनाकर उसे जल्द पकड़ने के लिए निर्देश दिए हैं। जल्द ही उसे पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।”