13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज की मांग पूरी न होने पर टूटी शादी, पिता ने किया आत्महत्या का प्रयास

बारात के दिन ही दहेजलोभी वरपक्ष ने 5 लाख रुपये की अतिरिक्त डिमांड कर दी। इससे दुखी लड़की के पिता ने आत्महत्या का प्रयास किया.

2 min read
Google source verification
Father of a bride allegedly attempted

बाँदा. सरकार बेटियों की भलाई और दहेज़ की कुप्रथा को खत्म करने और रोकने के लिए चाहे जितने सख्त क़ानून बना ले और जितने भी जागरूकता अभियान चलाए लेकिन दहेज़ के लोभियों पर इनका कोई असर नहीं हो रहा। आए दिन दहेज़ को लेकर महिलाओं पर अत्याचार किया जाता है। ताज़ा मामला बाँदा से सामने आया है, जहाँ सोमवार को ख़ास बारात के दिन ही दहेजलोभी वरपक्ष ने 5 लाख रुपये की अतिरिक्त डिमांड कर दी। इससे दुखी लड़की के पिता ने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद मेहमान और परिजनों ने उसे बचा लिया। इस घटना के बाद इलाके हड़कंप मच गया। और वहीं घर में मातम सा माहौल छा गया। डिमांड पूरी न होने पर बारात लाने से इंकार करते हुए शादी तोड़ दी। नतीजे में जिस आँगन में सोमवार को शहनाई बजनी थी वहाँ शमशान सा सन्नाटा पसरा है।

मामला बाँदा के कमासिन थाना क्षेत्र का गाँव दलपा का पुरवा है। जहाँ नत्थू कुशवाहा की बेटी गीता की सोमवार को बारात आनी थी। आपको बता दें कि नत्थू कुशवाहा ने अपनी बेटी गीता की शादी मध्यप्रदेश के सतना में रेलवे में कर्मचारी हरिश्चंद्र से तय की थी। एक हफ्ते पहले पिता नत्थू ने वर के तिलक में एक लाख नगद और तकरीबन एक लाख रुपये का सामान भी चढ़ाया था और बारात की अगवानी की भी सभी तैयारी कर रखी थी। दूरदराज से शादी में शामिल होने रिश्तेदार भी आ गए थे, लेकिन सुबह से आने वाले फोनों ने गीता की खुशियों को ग्रहण लगा दिया और शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी।

लड़के पक्ष की तरफ से गीता के पिता नत्थू से ख़ास बारात वाले दिन ही दहेज़ के तौर पर अतिरिक्त 5 लाख रुपये मांग लिए गए और कई घंटे में भी गरीब पिता जब व्यवस्था नहीं कर पाया तो फ़ोन पर ही दहेजलोभी वरपक्ष ने बारात न लाने और शादी तोडऩे का फरमान सुना दिया। इससे दुखी लड़की के पिता ने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद मेहमान और परिजनों ने उसे बचा लिया। इस घटना के बाद इलाके हड़कंप मच गया। और वहीं घर में मातम सा माहौल छा गया।