28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम नवमी के जुलूस में फूलों की बारिश, जय श्री राम के नारे गूंज उठा बांदा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भी नव रात्रि का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान कन्या भोज के साथ सभी ने मंदिरों में काफी भंडारे का आयोजन किया।

2 min read
Google source verification
Lord Rama Dhun during Nav Ratri in Banda

Lord Rama Dhun during Nav Ratri in Banda

बाँदा में आज रामनवमी जुलूस के दौरान उस वक्त अद्भुत नजारा देखने को मिला जब भगवा रंग से सराबोर रामभक्तों द्वारा फूल की वर्षा की गई । इस दौरान शहर के लोगों ने आकाशीय नज़ारे का जमकर लुत्फ़ उठाया । समूचा शहर जय श्रीराम के नारों के साथ गूंजता रहा । शहर की सभी प्रमुख सड़कें भगवा रंग से रंगी नजर आयीं । डीजे व ढोल नंगाडो के बीच रामभक्तों का उत्साह चरम पर रहा । जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, साथ ही जुलूस मार्ग को पहले से ही बैरिकेड कर यातायात रोक दिया गया था । शाम 5 बजे रामलीला मैदान से शुरू हुआ रामनवमी जुलूस अभी भी जारी है ।

वही लोगो ने जगह जगह रामभक्तो के लिए लंगर का इंतजाम किया गया और जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से गुजर रहा है । जुलूस में रामसीता, हनुमान की झांकियां जुलूस की शोभा बड़ा रही है । वही शहर के मशहूर स्व दिन्ना के परिवार ने 20 हजार राम भक्तो के लिए भांडारे का आयोजन किया है । जुलूस के साथ रामझाकी के साथ लोग डीजे की धुन में नाचते गाते नजर आए । वही राम नवमी केंद्रीय कमेटी संयोजक अमित भोलू ने बता पिछले कई सालों से आज के दिन भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है । जिसमे सभी शहर वाले 100 झांकियां लेकर आते है जिसका पूरे शहर में भ्रमण होता कम से कम एक लाख लोग शामिल होते है । शोभा यात्रा 5 से रात 10 बजे तक चलेगी ।

बांदा के जुलूस में पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर है । शहर के हर चौराहे गली में पुलिस मुस्तैद दिख रही है ताकि राम नवमी को शांति से मनाया जा सके । पुलिस ने ड्रोन और छतों पर भी अपने डेरा डाल रखा है । हर अराजकतत्व पर उनकी नजर होगी ताकि किसी तरह का माहोल खराब न होने पाए ।

Story Loader