19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह में शामिल होने गए 4 बच्चे नदी में डूबे, एक की मौत

परिजनों ने चारों बच्चों को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

2 min read
Google source verification

बांदा

image

Neeraj Patel

May 27, 2021

Four children drowned

Four children drowned in river and one child died

बांदा. जिले में मेहमानों से भरे शादी के घर में उस वक़्त मातम छा गया जब अपने मामा की लड़कियों की शादी में अपने मां-बाप के साथ आया हुआ 10 वर्षीय लड़के की नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। लड़का अपने तीन हम उम्र बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था, तभी चारों बच्चे नदी में डूब गए, दूसरे बच्चों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने चारों बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां एक बच्चे लवकुश की उपचार के दौरान मौत हो गई तो वहीं तीन बच्चों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।

मामला बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरोदर गांव का है, जहां के निवासी राजकुमार के घर में दो बेटियों की शादी थी, जिसमें शामिल होने नाते-रिस्तेदार आए हुए थे। सुबह राजकुमार का 10 वर्षीय भांजा अपने हम उम्र तीन बच्चों के साथ गांव के बाहर बह रही यमुना नदी में नहाने के लिए कोडरन घाट चला गया। नहाने के दौरान ही चारों बच्चे नदी के दलदल में फस गए। लवकुश द्धारा आवाज करने पर उसके बड़ा भाई अंकुश ने दौड़कर रिश्तेदारों को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - पुलिस ने आरती हत्याकांड का किया पर्दाफाश, पति ने ही दी थी हत्या की सुपारी

तीन बच्चों का उपचार जारी

जानकरी मिलने पर लड़के का पिता व अन्य रिस्तेदारो ने पहुंचकर चारों बच्चों को निकालकर तुरन्त निजी गाड़ी से जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया जहां लवकुश की उपचार के दौरान मौत हो गई और बाकी तीन बच्चों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की सुचना मिलते ही पैलानी थाना प्रभारी, एसडीएम व सीओ सदर अस्पताल पहुंचे व भर्ती बच्चों के हालचाल लिया। मृत बच्चा अपने घर में सबसे छोटा था, बच्चा अपने परिवार के साथ मामा की लड़कियों की शादी में आया हुआ था। इस घटना के बाद से महमानों से भरे शादी के घर में मातम का माहौल छा गया है।