13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन महीने बाद थी शादी, उससे पहले ही लड़की ने कर दिया कुछ एेसा रह गए सब दंग

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने सूने घर में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली है

2 min read
Google source verification

बांदा

image

Ruchi Sharma

Mar 16, 2018

banda

matrimonial site fraud cases of india

बांदा. संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने सूने घर में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली है। युवती ने अपनी शादी के कुछ माह पहले ही ये कदम उठाया है। युवती के परिजन घटना की वजह के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करे रहे हैं। पुलिस ने घटना-स्थल का मुआयना कर घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही युवती लाश को पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है।


जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम बसहरी निवासी 19 वर्षीय युवती प्रभा देवी ने घर के ऊपरी मंजिल के कमरे में छप्पर की कड़ी से नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद नायलोन की रस्सी टूटने से मृतका जमीन में गिर गई। जब पड़ोस की लड़की पानी भरने घर पहुंची, तो युवती का शव जमीन में पड़ा मिला। पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दी।

परिजनों ने घर पहुंचकर युवती की लाश को जमीन पर पड़ा देखा, परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल जाकर शव को कब्जे में लिया। घटना के बारे में मृतका के पिता ने बताया कि वो लोग खेत गए हुए थे, घर में उनकी लड़की अकेली थी। पड़ोस की लड़की घर में पानी भरने गयी तो युवती की लाश जमीन पर पड़ी मिली, जिसकी सूचना पड़ोसियों ने उनकी दी थी।

पड़ोसियों की सूचना पर जब वो लोग घर पहुंचे तो उनकी लड़की का शव जमीन पर पड़ा मिला है। बताया कि उनकी लड़की की 6 माह पहले शादी पक्की हो गई थी । 22 जून को महोबा जिले के कबरई तमौरा गांव से बरात आनी थी, इससे घर में तैयारियां भी शुरू हो गईं थीं । घटना के समय घर के सभी सदस्य खेत गए थे, इससे घर में सिर्फ अकेली बेटी प्रभा थी, उसे घर में किसी तरह की दिक्कत परेशानी नहीं थी। पिता ने कहा कि उन्हें इस घटना की वजह का कोई अंदाजा नहीं है। वही इस घटना से मां रानी समेत अन्य परिजन बेहाल हैं, युवती दो बहनों में बड़ी थी। वही पुलिस का कहना है कि युवती की लाश का पंचनामा भर पोस्ट-मार्टम दिया गया है, इस मामले की जांच की जा रही है, अभी तक जांच व पूछताछ में मामला खुदकुशी करने का सामने आया है।