बांदा. आपने पशु क्रूरता के तो तमाम मामले देखे और सुने होंगे, लेकिन जिले में पशु प्रेम का एक मामला सामने आया है, जहां मां-बाप
द्वारा एक बकरी को बेच दिए जाने के दुःखी और नाराज होकर एक किशोरी घर छोड़कर ही भाग गई। बांदा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी
और यात्रियों की मदद से परिजन उसे घर लेकर आये। मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के जसपुर गांव का है।