
प्रतिकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का एक वीडियो इंटरनेट पर बेहद वायरल हो रहा है, एक लड़की ने अपना वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। युवती ने वीडियो बनाते हुए कहा कि, ‘मैं जिससे प्यार करती हूं उसी से शादी करूंगी। मेरे घर वाले मेरी शादी दूसरी जगह कराना चाहते हैं, मैं अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज करूंगी, पुलिस के साथ- साथ मीडिया के लोग भी मेरी मदद करें मदद करें।’ वीडियो वायरल होते ही SP अभिनंदन ने संज्ञान लेकर थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए।
वायरल वीडियो में युवती ने कही ये बात
दरअसल, बांदा जिले का ये वायरल वीडियो कालिंजर थाना क्षेत्र का है। वीडियो में एक युवती कहती हुई दिखाई दे रही है कि ***** मैं यह वीडियो पूरे होशो हवास और बिना किसी दबाव में बनाने जा रही हूं। मुझसे मेरा हक छीना जा रहा है। मेरी फैमली मुझे बहुत परेशान करती है और घर मे कैद करके रखती है।मेरी फैमली मेरी शादी बगैर मेरी मर्जी के कहीं और करना चाहती है। जबकि मैं अपनी पसंद की शादी करना चाहती हूं। ‘ युवती ने वीडियो आगे कहा कि, ‘युवक की फैमली मुझसे शादी करने को तैयार है, लेकिन मेरी फैमली शादी को तैयार नहीं है। इसलिए मुझे कोर्ट मैरिज करना है।’
SP ने दिए जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लगातार यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो कब का है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। इस संबंध में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंन्दन ने बताया कि युवती के वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। क्षेत्राधिकारी और थाना इंचार्ज को उसके परिवार वालो से बातचीत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस वीडियो की जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 Mar 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
