24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी-प्रेमिका शादी करने के जिद पर थे अड़े, परिवार वालों ने पहाड़ पर बुलाकर कर दिया कांड

Banda News: प्रेमी प्रेमिका को पहाड़ पर बुलाकर दिया शादी का झांसा। फिर प्रेमिका के परिजन ने युवक पर चला दी गोली। जानें पूरा मामला

2 min read
Google source verification

बांदा

image

Aniket Gupta

Mar 28, 2023

Banda Crime news

प्रतीकात्मक फोटो

प्रदेश के बांदा जिला से एक खौफनाक वारदात सामने आया है। दरअसल बांदा में प्रेम विवाह के जिद पर अड़ी युवती अपने प्रेमी के घर जा पहुंची। युवती को पकड़ने के लिए उसके परिवार वाले लड़के के घर पहुंच गए। युवती को शादी का झूठा आश्वासन देकर दोनों को शादी के लिए खत्री पहाड़ बुलाया लिया। प्रेमी-प्रेमिका जब पहाड़ पर पहुंचे तो वहाँ लड़की के घरवालों ने युवक को बंधक बना लिया और जमकर पीटा।

घर से भाग प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका
आपको बता दें कि शहर के छाबी तालाब मोहल्ला के रहने वाले रवि निषाद की दोस्ती काफी लंबे समय से नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से थी। प्रेमी जोड़े ने शादी करने का फैसला किया और इसके बाद युवती घर से 10 हजार रुपए और कुछ जेवर लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई। युवक घर से भागने को तैयार नहीं था लेकिन प्रेमिका ने उसपर शादी का दबाव बनाया।

लाठी और डंडों से पीटकर युवक को कर दिया बेदम
जब यह बात लड़की के घरवालों को पता चली तो वे रवि के घर आ पहुंचे और उन दोनों की शादी खत्री पहाड़ में कराने का आश्वासन दिया। युवक-युवती इस बात पर राजी हो गए और लड़का प्रेमिका को लेकर खत्री पहाड़ पहुंच गया। वहां लड़की के परिजन पहले से हीं मौजूद थे और जबरन युवती को लेकर वे घर चले गए। और प्रेमिका के भाई और पिता ने रवि को बाइक पर बैठाकर जमवारा गांव ले गए। वहां लड़के का हाथ पैर बांध कर लाठी डंडों से पीटकर बेदम कर दिया। इसी बीच वह मौका पा कर खुद को बचाने के लिए भागना चाहा तो लड़की के पिता ने उसपर बंदूक चला दी। गोली सीधा उसके हाथ मे लगी और लड़का जख्मी होकर गिर गया।

पिता और भाई को हिरासत मे ले पूछताछ कर रही पुलिस
फोन पर सूचना मिलते ही पुलिस घटनस्थल पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमी के घायल होने की सूचना पर प्रेमिका रवि से मिलने जिला अस्पताल पहुंची। यहां युवती को पुलिस ने महिला थाने भेज दिया। नरैनी सीओ नितिन कुमार के अनुसार प्रेमिका के पिता और भाई को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।