9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह बच्चों के पिता ने पत्नी की दिया तीन तलाक, मायके छोड़ने के बाद की दूसरी शादी

जनपद के बिसण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्रही गांव निवासी महिला को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। दंपत्ति को छह बच्चे हैं जिसमें तीन बेटे और तीन बेटियां हैं

less than 1 minute read
Google source verification
छह बच्चों के पिता ने पत्नी की दिया तीन तलाक, मायके छोड़ने के बाद की दूसरी शादी

छह बच्चों के पिता ने पत्नी की दिया तीन तलाक, मायके छोड़ने के बाद की दूसरी शादी

बांदा. जनपद के बिसण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्रही गांव निवासी महिला को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। दंपत्ति को छह बच्चे हैं जिसमें तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। 25 जनवरी को महिला को उसके पति ने तलाक देकर मायके भेज दिया था। इसके बाद पीड़ित महिला अपने पिता और भाई के साथ न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खाती रही। शुक्रवार को महिला अपने परिजनों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची। पीड़ित महिला का कहना है की उसके पति ने उसको तीन तलाक देकर छोड़ दिया है और दूसरी शादी कर ली है। पीड़िता ने कहा कि उसके छह बच्चे हैं। तीन तलाक के बाद वह अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे करेगी।

पीड़ित महिला के पिता और भाई का कहना है की एक वर्ष से उसके जीजा उसकी बहन को मारता-पीटता था और 25 जनवरी को उसके साथ मारपीट के बाद उसके पति ने उससे तीन तलाक लेने की बात कह कर उसे मायके छोड़ दिया। इसके बाद उसके पति ने दूसरी शादी कर ली। परिजनों का कहना है की महिला से मारपीट की वजह से उसकी मानसिक हालत विक्षिप्त हो गयी है। इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप का कहना है की महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

ये भी पढ़ें:पशुओं को देने वाले ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए यूपी सरकार ने जारी किया वाट्सएप नंबर

ये भी पढ़ें:पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश पर हर महीने मिलेगा फिक्स पैसा, एक हजार रुपये से खुलवा सकते हैं खाता