
Up News : कभी नहीं आना,वहीं रहो,अब कभी मेरा मुंह नहीं देखोगी कहकर युवक ने नदी में लगाई छलांग
आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के मार्का थाने के अंतर्गत का है। जहां पर फतेहपुर के मऊ के रहने वाले कमलेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मार्का में किराए के कमरे में रहता था। शाम को जब वह नहाने के लिए गया था, तो उसने यमुना नदी में छलाग लगा दी। जैसे ही लोगों ने देखा तो आनन फानन में पुलिस को इस मामले की सूचना दी। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूंढना चालू किया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका ।
वही सूचना के बाद मौके पर पत्नी और उनके परिजन पहुंचे। वही मिली जानकारी के अनुसार पत्नी गर्भवती थी। और उसकी डिलेवरी होने वाली थी,और पत्नी मायके में बनी हुई थी। पति बार बार कहता था कि तुम यहां चली आओ, लेकिन वह नहीं जा सकी। पति ने फोन करके पत्नी से कहा की ***** कभी नहीं आना, वहीं रहो, अब कभी मेरा मुंह नहीं देखोगी, ***** इतना कहकर पति ने नदी में झलांग लगा दी।
वही इस पूरे मामले में CO राकेश कुमार ने बताया कि एक युवक ने नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली है। जो मार्का थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान में रहता था। नदी में पुलिस ने जाल बिछा कर और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हुआ है।जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा।
Published on:
25 Jul 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
