Video: दिवाली की छुट्टियां होते ही अवैध खनन का ‘गोरखधंधा’ शुरू, ट्रकों की लाइन देख उड़ जाएंगे होश
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिवाली की छुट्टियां होते ही अवैध खनन का गोरखधंधा शुरू हो गया है। शनिवार को जिले की कनवारा मौरंग खंड संख्या 5 में हो रहे अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें दिख रहा है कि केन नदी में दर्जनों पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है। इस दौरान करीब एक किमी दूर तक ट्रकों की लंबी लाइन दिख रही है। वीडियो बांदा जिले की सदर तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है। पत्रिका उत्तर प्रदेश वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।