21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banda news: लापरवाही बरतने वाले जेल अधीक्षकों पर गिरी गाज, ये था मामला

यूपी में जेल में बंद रहे अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को लेकर लापरवाही बरतने वाले जेल अधीक्षकों पर गाज गिर चुकी है। यूपी में बरेली,नैनी,बांदा के वरिष्ठ जेल अधीक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बांदा

image

Vikash Kumar

Apr 05, 2023

बांदा कारागार की फाइल फोटो

बांदा कारागार की फाइल फोटो

शिकंजा कसने में लापरवाही पर हुए सस्पेंड

इन जेलों के सुपरिंटेंडेंट पर एक्शन इसीलिए हुआ है। क्योंकि अशरफ अहमद,अतीक के बेटे अली अहमद और मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने में लापरवाही बरती थी।

आप को बता दें कि बांदा जेल में पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी बंद है। उसके खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में डीजी जेल की ओर से खुफिया जांच कराई गई।

रिपोर्ट के आधार पर हुए सस्पेंड

डीआईजी जेल की रिपोर्ट के आधार पर बांदा के जेल अधीक्षक अविनाश गौतम सस्पेंड कर दिए गए हैं। डीजी जेल की रिपोर्ट के अधार पर कार्रवाई की गई है। जेल के भीतर काम न करने, लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

दो माह में ही निलंबित हो गए अधीक्षक

आपको बता दें कि मंडल कारागार बांदा में जयललिता के रूप में अविनाश गौतम ने 30 जनवरी 2023 को चार्ज किया था। जिसके बाद मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी व पत्नी निखत के जेल में खेल उजागर होने के बाद उसके तार बांदा तक जुडे मिले थे।

अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान जेल में मिली थी कमियां

वहीं सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया था। तो कई तरह की खामियां जेल के अंदर पाई गई थी।

मुख्तार की बैरक में मिला कांटे वाला चम्मच

सूत्रों की माने तो मुख्तार की बैरक में कांटे वाला चम्मच मिला था,जबकि या जेल में प्रतिबंधित है। गतिविधि पर नजर रखने के लिए 6 बंदी रक्षक तैनात किए गए थे। जिनको बॉडी वार्न कैमरे से लैस रखा गया था।निरीक्षण के दौरान कैमरे तो लगे पाए गए,लेकिन वह बंद थे।