1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांदा जेल में दिखा ‘Jawan’ जैसा सीन, दीपिका की तरह जेल में बंद महिला के बेटे का मनाया गया Birthday

Banda News: जेल अधीक्षक को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने बच्चे का जन्मदिन मनाने का प्लान किया। पुलिस के इस सरप्राइज से बच्चा भी खुद हैरान रह गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Jawan Movie scene in Banda Jail birthday of Prisoner son celebrated

बांदा जेल में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘जवान’ का सीन देखने को मिला है। यहां जेल में पैदा हुए एक महिला बंदी के बेटे का अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाया गया। बांदा जेल में ऐसा पहली बार हुआ है।

बांदा जेल में दिखा ‘जवान’ फिल्म का सीन
जवान फिल्म में जैसे दीपिका पादुकोण जेल में बंद थी और उसका बेटा जेल में ही पैदा हुआ था, ठीक उसी तरह बच्चे की मां 302 यानी हत्या के केस में जेल में बंद है। उसका बेटा भी जेल कैंपस में ही पैदा हुआ था। जेल कैंपस में जेल अधीक्षक सहित दूसरे स्टाफ ने बच्चे का जन्मदिन मनाया। सिर्फ इतना ही नहीं, चारों तरफ गुब्बारे लगाए गए फिर बच्चे को टोपी पहनाकर उसका केक कटवाया। इसके बाद जेल में बंद दूसरे कैदियों को चॉकलेट, टॉफी और मिठाई भी बांटी गई।

यह भी पढ़ें: 12वीं में 60%, UPSC में 3 बार फेल, सिर्फ 4 घंटे की पढ़ाई कर बने IAS अफसर

दरअसल, जिस बच्चे का जन्मदिन मनाया गया, वो उसके अब 3 साल पूरे हो गए। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही जेल अधीक्षक को जानकारी हुई तो उन्होंने बच्चे का जन्मदिन मनाने का प्लान किया। पुलिस के इस सरप्राइज से बच्चा भी खुद हैरान रह गया।

जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि जेल में एक महिला बंदी जिसके बच्चे का जन्मदिन था, हमने केक आदि कटवाकर उसका जन्मदिन मनाया है। उसकी मां एक हत्या के मामले में जेल बंद है। बच्चा जेल में ही पैदा हुआ है, बांदा जेल में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी का जन्मदिन मनाया गया है।”