1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लव यू जिंदगी’ के जरिए एसपी शालिनी ने कही बड़ी बात, बदलाव की नई उम्मीद

'लव यू लाइफ' के जरिए एसपी शालिनी ने कही बड़ी बात, बदलाव की नई उम्मीद

2 min read
Google source verification

बांदा

image

Ruchi Sharma

Apr 26, 2018

banda

BANDA

बांदा. बुंदेलखंड में आत्महत्याओं के दौर को रोकने के लिए अब उत्तर प्रदेश पुलिस आगे आयी है। यूपी के बांदा में पुलिस ने "लव यू जिंदगी" नाम से एक अभियान शुरू किया है। जिसका उद्देश्य लोगों को जीवन के प्रति प्रेरित करना है। जीवन की आस छोड़ चुके लोगों के अकेलेपन को दूर करना है। इस प्रोग्राम में मनोरंजन, खान पान, नुक्कड़ नाटक, मैराथन, योगा समेत मनोरंजन के तमाम कार्यक्रम शामिल होंगे।

बांदा की पुलिस अधीक्षक शालिनी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जब बांदा में जब शुरुआत में उन्होंने ज्वाइन किया था तो मैंने देखा कि आये दिन यहां सुसाइड होता था जिसके पीछे कोई भी कारण हो सकता है, इसलिए हमने ये प्लान किया है की लोगों को जीवन के प्रति प्रेरित किया जाए की एक तरफ जहां आप किसी कारणवस न्यास हो जाते है तो उसके दूसरे पहलू को भी देखे, ये जिंदगी बहुत खूबसूरत है, हमें कभी भी हताश नहीं होना चाहिए।इन्ही सभी चीजों को लेकर हमने बांदा में एक प्रोग्राम "लव यू जिंदगी" की शुरुआत की है कुछ किस्से है योगा, मैराथन, मनोरंजन, खान पान, नुक्कड़ नाटक आदि।

इस तरह के प्रोग्राम हमने इसमें आयोजित किये है ताकि लोग आपस में संवाद करे, कोई भी समस्या हो इसमें सवाल निराधार रखे और दूसरे पहलू जरूर देखे। बुंदेलखंड जैसे इलाके में जहां लोग अकेलेपन के शिकार होने से तुरंत आत्महत्या कर लेते हैं। युवा, महिलाएं, बेटियां और किसान इसलिए खुदकुशी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगने लगता है कि उन्हें सुनने वाला कोई नहीं, ऐसे में हम एक प्लेटफार्म देना चाहते हैं, ताकि वो अपनी बात कह सकें और आत्महत्या जैसा कदम उठाने के बारे में न सोच पाएं।

एसपी शालिनी ने बताया कि ऐसे में यह प्रोग्राम लोगों की मानसिक स्थिति को सुधारने में सहायक साबित होगा। बताया कि हम हर महीने ऐसे मनोरंजक प्रोग्राम आयोजित करेंगे, जिससे लोगों में आपसी कम्युनिकेशन हो सके और दूरियां मिट सकें।

उन्होंने बताया कि एकांतपन को दूर करने के लिए मनोरंजन एक बेहतर साधन है, इसलिए पुलिस प्रशासन ने अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इसे करने का बीड़ा उठाया है ।