21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता के साथ स्कूल जा रही छात्रा को छेड़ा और कहा, बेटी की शादी मुझसे करा दो वरना…

यूपी के बांदा में एक लड़की अपने पिता के साथ स्कूल जा रही थी। इसी दौरान दो लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की।

2 min read
Google source verification
banjda_.jpg

बांदा जिले में एक छात्रा अपनी पिता के साथ स्कूल जा रही थी। इसी दौरान दो लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो हाथ पकड़कर जबरन घसीटकर ले जाने की कोशिश की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए।

हालांकि घटना से पहले बदमाशों ने युवती के पिता को फोन कर धमकियां दी। फोन पर कहा, “अपनी बेटी की शादी मुझसे कर दो वरना घर से घसीट ले जाऊंगा।” इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर मामले में गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया गया है।

दो बदमाश आए थे बाइक से
यह घटना देहात कोतवाली के एक गांव का है। वहां की छात्रा ने बताया, मंगलवार को पिता के साथ स्कूल जा रही थी। रास्ते में गाड़ी पंचर हो गई। पिता गाड़ी ठीक कराने चले गए। उसी दौरान दो बदमाश बाइक से आए और छेड़खानी करने लगे। जान विरोध किया तो हाथ पकड़ घसीटने की कोशिश की।”

यह भी पढ़ें: अखिलेश बोले- BJP को विटामिन A बहुत मिल रहा, ये पॉलिटिकल विटामिन A क्या है?

छात्रा ने आगे बताया, उनसे बचने के लिए चीखना, चिल्लाना शुरू कर दिया। इतने में पापा और आसपास के लोग आने लगे। उनलोगों को आते देख बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। पीड़ित परिवार आरोपियो से डरा हुआ है।

एसपी ने दिया न्याय का भरोसा
पीड़ित परिवार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी अभिनंदन ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया है। इस घटना पर ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया, “मामले में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। लड़की के 164 के बयान के साथ साथ मेडिकल कराया जाएगा, जो भी साक्ष्य आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”