
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा तो कमरे में सव देखकर सभी हैरान, परिवार वालों ने कहा हमें नहीं जानकारी
बाँदा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ अज्ञात कारण के चलते कुछ हमलावरों ने घर के आंगन में सो रही माँ-बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर किया गया। इस हमले में बेटी ने मौके पर दम तोड़ दिया व माँ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान मां की भी मौत हो गई। मामले की जानकारी होते ही स्थानीय थाना पुलिस व अपर पुलिस अधीक्षक अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचे। घटना स्थल पहुँची फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने भी जांच पड़ताल की, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया।
इलाज के दौरान मौत
मामला बाँदा जनपद के गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव का है जहाँ घर के आंगन में लेटी माँ और बेटी के सर पर धारदार हथियार से किसी अज्ञात ने हमला कर दिया जिससे बेटी की मौत पर मौत हो गई और माँ गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया उपचार के दौरान मां की भी मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी मौके पर पहुँचे और जांच पड़ताल शुरू की, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुचकर हत्यारोपी की तलाश में साच्य जुटाने लग गये।
होगी कार्रवाई
इस मामले में मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, घटना की जाँच कराई जा रही है, पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी नतीजे पर पहुँचकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
19 Jun 2022 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
