
Mukhtar Ansari akhilesh yadav
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबियत वृहस्पतिवार शाम अचानक फिर बिगड़ गई। जहां से उसे आनन फानन में एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही देर में मुख्तार की मौत हो गई। मुख्तार की मौत के बाद बांद जेल से लेकर मेडिकल कालेज तक कई जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई। जिले के डीएम और एसपी सहित कई बड़े अफसर वहां मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
सपा मुखिया अखिलेश यादव ट्वीट करते हुए लिखते है कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति के रिश्तेदार, 5 बार के विधायक मुख्तारअंसारी नहीं रहे। इससे कई सवाल खड़े होते हैं। मुझे कोई अपराधी कहे, माफिया कहे या बाहुबली कहे। यहाँ की अवाम आपको मऊ, ग़ाज़ीपुर और पूरे पूर्वांचल में दलित-पिछड़े-अल्पसंख्यकों के रक्षक के रूप में याद रखेगी।
कई जिलों में किया गया हाई अलर्ट
बृहस्पतिवार को मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के बाद कई जिलों में पुलिस प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया। जहां एक तरफ बांदा के डीएम और एसपी मेडिकल कालेज में डटे रहे। वहीं दूसरी ओर बांदा जेल से लेकर गाजीपुर और मऊ में भी पुलिस को एलर्ट किया गया है। कुछ ही देर बाद डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद कई अन्य जिलों में हाई अलर्ट किया गया है।
Updated on:
29 Mar 2024 01:26 am
Published on:
28 Mar 2024 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
